Movie prime

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ की तैनाती शुरू, डिमाइनिंग अभियान की तैयारी

विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित जिलों पलामू, गढ़वा और लातेहार में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती शुरू हो गई है। इन इलाकों में चार-चार कंपनियां तैनात की गई हैं, जो कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, डिमाइनिंग (लैंड माइन डिफ्यूजन) और एंटी नक्सल अभियान का नेतृत्व करेंगी।

नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाया जायेगा विशेष अभियान
पलामू के महूदंड, छतरपुर, मनातू और कसमार जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की जा रही है। पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि इन तीनों जिलों में सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है, जो फ्लैग मार्च के साथ-साथ जनता में विश्वास बहाल करने का काम करेंगी।

सीआरपीएफ चलायेगा डिमाइनिंग और सुरक्षा अभियान 
बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार की सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा डिमाइनिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष बीडीडीएस टीम भी तैनात की जाएगी, ताकि लैंड माइन जैसी खतरनाक चुनौतियों से निपटा जा सके। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर जवानों की अतिरिक्त तैनाती की योजना बनाई जा रही है।

पहली बार बटालियन की जगह कंपनियों की तैनाती
इस बार विधानसभा चुनाव में पहली बार पलामू में सीआरपीएफ की बटालियन तैनात नहीं की गई है। पिछले चुनावों में, 2014 और 2019 में, यहां सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात थी, लेकिन अब 2022-23 में इसे बंद कर दिया गया है। चुनाव सुरक्षा के लिए अब अलग-अलग कंपनियों की तैनाती की जा रही है, जो क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अहम भूमिका निभाएंगी।