झारखंड में इस दिन लगेगा JIASOWA मेला, ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगा खास अवसर
Sep 25, 2024, 18:13 IST
झारखंड आई ए एस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (JIASOWA) की कार्यकारिणी समिति ने यह घोषणा की है कि इस वर्ष भी दिवाली मेला पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले का आयोजन बुधवार, 23 अक्टूबर से रविवार, 27 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा।
इस वर्ष के मेले में विशेष ध्यान दिया जाएगा कि अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को आमंत्रित किया जाए, साथ ही राज्य के ग्रामीण बुनकरों, शिल्पकारों और महिला स्वयं सहायता समूहों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देना है। इसलिए, उपभोक्ता सामग्री केंद्रित इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।