HEC परिसर में पत्रकार पर हमला, जातिसूचक गालियों के साथ दी गई जान से मारने की धमकी, जानिये पूरा मामला

झारखंड में पत्रकारों पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रांची के एचईसी परिसर स्थित सेक्टर-2 का है, जहां वरिष्ठ पत्रकार और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीत कुमार दीपक पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ।
घटना सीडी 14 आवास में अवैध रूप से रह रहे दिलीप सिंह से जुड़ी है, जिन्होंने कथित तौर पर अपने दर्जन भर सहयोगियों के साथ मिलकर संजीत के पारिवारिक गेराज को जबरन तोड़कर कब्जा कर लिया। संजीत और उनकी बहन संध्या रानी जब इसका विरोध करने पहुंचे, तो दिलीप सिंह और उनके साथियों ने संजीत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत बीच बचाव करने पहुंचे तो दिलीप ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।
संजीत ने बताया कि उनका गेराज पिछले 30 वर्षों से सीडी 16 आवास के नीचे बना हुआ था, लेकिन दिलीप सिंह ने जबरदस्ती उस पर अतिक्रमण कर लिया। हमले के दौरान संजीत को अपशब्द कहे गए और जातिसूचक गालियों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, सीडी 14 का आवास मूल रूप से सुषमा बेरा को लीज पर आवंटित था, जिसे दिलीप सिंह ने कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से हासिल किया है। इससे पहले भी संध्या रानी और संजीत कुमार ने दिलीप सिंह द्वारा गाली-गलौज और गेराज हटाने के प्रयासों को लेकर जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार को हुए दोबारा हमले के बाद संजीत और उनके परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना और एससी-एसटी थाना में केस दर्ज कर न्याय की मांग की है।
घटना के बाद राज्यभर के पत्रकार संगठनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन देने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है। पत्रकार संगठनों ने इस घटना को लोकतंत्र और पत्रकारिता पर सीधा हमला बताया है।