Movie prime

जेपीएससी मुख्य परीक्षा घोटाले की गूंज राजभवन पहुंची, देवेंद्र नाथ महतो ने की राज्यपाल से मुलाकात

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम को लेकर उठे विवाद ने अब राजभवन का दरवाजा खटखटा दिया है। बुधवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले और परीक्षा में हुई कथित धांधलियों के प्रमाण सौंपे।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जानकारी दी कि परीक्षा में संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 के तहत निर्धारित कोटिवार आरक्षण का उल्लंघन हुआ है। साथ ही नियुक्ति विज्ञापन की धारा 3(ग) और झारखंड सरकार की गजट संख्या-762 के तहत निर्धारित मुख्य परीक्षा नियमावली धारा 19(ख) की भी अवहेलना की गई है।
देवेंद्र नाथ महतो ने राज्यपाल को बताया कि आयोग ने न तो कट-ऑफ मार्क्स जारी किए हैं, न ही कोटिवार प्राप्तांक की कोई सूचना दी है। उन्होंने मांग की कि रिजल्ट में पारदर्शिता लाने के लिए जल्द से जल्द कट-ऑफ मार्क्स और कोटिवार अंक प्रकाशित किए जाएं, इच्छुक अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका दिखाने की सुविधा मिले और मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाए।
राज्यपाल गंगवार ने छात्र प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आयोग से जवाब मांगने का आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र नाथ महतो, आशीष कुमार, योगेश चंद्र भारती, अमित कुमार, बिरसा उरांव और तीर्थ कुमार शामिल थे। देवेंद्र नाथ महतो ने यह भी आशंका जताई कि उत्तर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।