Movie prime

JSSC ने 40 हजार से अधिक आवेदन किए रद्द, फीस जमा न करने और दस्तावेज़ अपलोड में चूक बनी बड़ी वजह

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने दो प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं — झारखंड तकनीकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा-2023 — के तहत कुल 40 हजार से अधिक आवेदनों को विभिन्न त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिया है।
तकनीकी स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए कुल 10,466 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 9,869 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन तो कराया, लेकिन तय समयसीमा में आवेदन शुल्क नहीं जमा किया। इसके अलावा, 282 उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए। आयोग को 117 ऐसे आवेदन भी मिले जिनमें नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि एक जैसी थी, जिससे संदेह की स्थिति बनी।
वहीं, झारखंड पारा मेडिकल परीक्षा में कुल 30,087 आवेदन रद्द किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2,50,803 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क का भुगतान नहीं किया। 189 लोगों ने तय समय में आवश्यक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए, जबकि 95 अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत विवरण एक समान पाए गए।
इसके साथ ही, आयोग ने पर्यवेक्षक और समकक्ष पदों को पहले ही परीक्षा प्रक्रिया से बाहर कर दिया था। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले 117 अभ्यर्थियों के फॉर्म भी अमान्य करार दिए गए हैं।