KBC विजेता बनने से चूके कौशलेन्द्र
सोनी टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में झारखंड के धनबाद जिले के कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी काबिलियत का जलवा बिखेरा। झरिया के कतरास मोड़ के निवासी कौशलेंद्र ने सोमवार को शो के दौरान 12.5 लाख रुपये की राशि जीती। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कौशलेंद्र ने 12 सवालों का सही जवाब दिया। हालांकि, 13वें सवाल का उत्तर न आने पर उन्होंने खेल को क्वीट करना बेहतर समझा।
कोयला ढुलाई से चलती है रोजी-रोटी
कौशलेंद्र ने बताया कि वह कोयला ढुलाई का काम करते हैं, जिससे उनका परिवार चलता है। उन्होंने अपने जीवन का सपना साझा करते हुए कहा कि वह कभी आईएएस बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। जीती हुई राशि के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि वह इसे अपने तीन साल के बेटे दक्ष और तीन महीने की बेटी दीक्षा की शिक्षा पर खर्च करेंगे।
शो के दौरान कौशलेंद्र ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "यहां तक पहुंचना मेरे लिए सपने जैसा था। पहली बार प्लेन में सफर किया, बड़े होटल में ठहरा, जहां मखमली बिस्तर और समय पर तीनों वक्त खाना मिला। यह सब मेरे जीवन का अनोखा अनुभव है। अगर मैंने थोड़ी और पढ़ाई की होती, तो यहां तक पहुंचने में 24 साल नहीं लगते।"