Movie prime

कोडरमा : स्कूल में बिजली गिरने से 9 छात्राएं हुईं बेहोश, क्लास चलने के दौरान हुआ हादसा

कोडरमा जिले के मरकच्चो स्थित संत मौरियो स्कूल में बुधवार सुबह एक भयावह घटना घटी, जब करीब 11:30 बजे तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली स्कूल परिसर में गिर गई। उस समय कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। बिजली गिरने की तेज आवाज और झटके से अलग-अलग कक्षाओं की 9 छात्राएं घबरा कर बेहोश हो गईं।

तत्काल इलाज से टला बड़ा हादसा
स्कूल प्रशासन की ओर से त्वरित कदम उठाते हुए सभी छात्राओं को स्कूल वैन के माध्यम से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा ने बताया कि सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी स्थिति सामान्य है और वे अब खतरे से बाहर हैं।

सुरक्षा उपायों में लापरवाही उजागर
घटना के बाद जब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीपीओ) प्रभुदेव यादव अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से मुलाकात की, तो उन्होंने पाया कि स्कूल भवन में वज्रपात से बचाव के लिए आवश्यक तड़ित चालक यंत्र (लाइटनिंग अरेस्टर) नहीं लगाया गया था। साथ ही उन्होंने स्कूल की संरचना को भी मानकों के अनुरूप नहीं बताया। इस लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला स्तरीय समिति में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है।