जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को पेशी के बाद भेजा गया जेल, सोमवार को ईडी दाखिल करेगी रिमांड पिटीशन

जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं सोमवार को कोर्ट में ED पूछताछ के लिये रिमांड पिटीशन दाखिल करेगी। रिमांड पिटीशन पर सोमवार को ही सुनवाई होगी।
विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कमलेश को शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दे सकती है। ईडी ने 26 जुलाई को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसके तहत वह हाजिर हुआ। कमलेश कुमार शुक्रवार को ईडी के छठे समन के बाद आखिरकार पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा। इससे पहले उसने ईडी के पांच समनों को नजरअंदाज किया था। वह शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ईडी कार्यालय में उपस्थित हुआ और लंबे समय तक चली पूछताछ के बाद देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।