दुमका में शराब तस्करी का भंडाफोड़, प्याज की आड़ में बिहार भेजी जा रही थी बड़ी खेप

झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित दुमका जिले के शिकारीपाड़ा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह शराब प्याज की आड़ में छुपाकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
तेज रफ्तार से भागने के दौरान पलटा वाहन
पुलिस के अनुसार, बिहार नंबर प्लेट वाला यह पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट से आ रहा था और बिहार की ओर जा रहा था। जब यह शिकारीपाड़ा चेकपोस्ट के पास पहुंचा, तो पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी। कुछ किलोमीटर दूर जाकर कालीपाथर गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

जब पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली, तो उसमें प्याज की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में बीयर के केन छिपाए गए थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार चालक अमरेश चौरसिया बिहार के बरौनी का निवासी है। उसके खिलाफ एएसआई सोमाय किस्कू के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चालक को जेल भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि दुमका पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव में एक किराने की दुकान पर छापेमारी कर 30 हजार रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया था। इस दौरान दुकान संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।