बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलसे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में बीती रात एक गंभीर दुर्घटना हो गई, जब हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को प्लांट के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) रेफर किया गया। इस घटना की पुष्टि बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी घायल मजदूर एक निजी ठेका कंपनी के कर्मचारी थे और SMS-2 में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गर्म पिघला हुआ लोहा गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में समर कुमार, छोटेलाल मांझी, रुपलाल गोराई, नंदकिशोर और आनंद मंडल शामिल हैं।

घटना के बाद शॉप फ्लोर पर अफरा-तफरी मच गई। नाराज मजदूरों ने विरोध जताया और प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना है कि प्लांट में हादसे आम हो गए हैं, लेकिन बीएसएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही बीएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। साथ ही डॉक्टरों को घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है।
इस पूरे मामले पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि यह औद्योगिक दुर्घटना है, जो कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला नहीं है। फिर भी पुलिस नजर बनाए हुए है और यदि कोई स्थिति बिगड़ती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।