कोल्हान के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती

गर्मी की शुरुआत होते ही कोल्हान के जंगलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है। चाहे दलमा के घने जंगल हों या बहरागोड़ा और चाकुलिया के वन क्षेत्र, हर जगह आग तेजी से फैल रही है। यह आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है, जिससे वन विभाग के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। आग की चपेट में आकर कई एकड़ जंगल राख में तब्दील हो रहे हैं, वहीं लाखों पेड़ भी जलकर नष्ट हो रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसके अलावा, स्थानीय ग्रामीणों को भी जागरूक कर उन्हें आग बुझाने के अभियान में शामिल किया जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जंगलों में आग लगने के पीछे मुख्य रूप से मानव लापरवाही जिम्मेदार है। ग्रामीण महुआ बीनने के लिए झाड़ियों में आग लगा देते हैं, वहीं कुछ लोग सड़क किनारे सिगरेट पीकर या खाना पकाकर आग छोड़ देते हैं, जिससे धीरे-धीरे पूरा जंगल सुलगने लगता है। हर साल इस तरह की घटनाओं से वनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि, वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ अग्निशमन दलों को भी तैनात किया गया है।
