मंत्री दीपिका पांडे के नाम पर हो रही ठगी, जानें क्या है मामला
मंत्री दीपिका पांडे ने ट्वीट कर जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति खुद को उनका निजी सचिव बताकर 2023-24 की योजनाओं और वितरण की सूची मांग रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके किसी भी सचिव को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
इन दिनों कुछ लोगों को एक अज्ञात शख़्स द्वारा, ख़ुद को मेरा निजी सचिव बताकर इस नंबर से 6909650040 कॉल किया जा रहा है। कॉलर लोगों 2023_24 के योजना की सूची और वितरण की सूची माँग रहा है। मेरे किसी भी सचिव को ऐसा कोई भी दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। जिस किसी को भी कॉल आता है वो इस…
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) July 31, 2024
दीपिका पांडे ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि अज्ञात व्यक्ति 6909650040 नंबर से कॉल कर रहा है और लोगों से योजनाओं की सूची मांग रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस नंबर से आने वाली किसी भी कॉल को रिपोर्ट करें, क्योंकि यह फर्जी है और उनके सचिवालय से कोई संबंध नहीं है।