नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवान से मिलने अस्पताल पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

लातेहार जिले के सलैया जंगल में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दुर्दांत नक्सली पप्पू लोहरा सहित दो उग्रवादी मारे गए। इस दौरान पुलिस के एक बहादुर जवान अवध सिंह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए रक्षा मंत्री संजय सेठ अस्पताल पहुंचे और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस को मिली थी पुख्ता खुफिया सूचना
लातेहार के एसपी कुमार गौरव को इनपुट मिला था कि जेजेएमपी के कुछ सक्रिय नक्सली सलैया जंगल में छिपे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई की। करीब 30 मिनट तक चले इस संघर्ष में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा भी शामिल था।

डीआईजी वाई एस रमेश ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान जारी है। साथ ही, मारे गए नक्सलियों से बरामद हथियारों और दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।
लंबे समय से इलाके में था सक्रिय
पप्पू लोहरा लातेहार और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लंबे समय से नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने हाल के महीनों में जेजेएमपी के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसके तहत यह बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई नक्सली भाग न सके।
यह पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के #NaxalFreeBharat अभियान का हिस्सा है, जिसमें झारखंड के कई जिलों में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।