गढ़वा स्ट्रांग रूम से सायरन की आवाज़ पर विधायक मिथिलेश ठाकुर ने उठाए सवाल, कहा-चुनाव आयोग तुरंत ले संज्ञान
गढ़वा के विधायक मिथिलेश ठाकुर ने एक गंभीर मुद्दे को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चिंताओं को उजागर किया है। उनका कहना है कि गढ़वा में ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम से सायरन बजने की आवाज़ सुनाई दी है। इसे लेकर उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
"गढ़वा के स्ट्रांग रूम में जहां ईवीएम रखी गई हैं, वहां सायरन बजना बेहद चिंताजनक है। चुनाव आयोग को तुरंत इस मामले की जांच कर स्थिति साफ करनी चाहिए ताकि जनता का विश्वास संवैधानिक संस्थाओं पर बना रहे।"
उन्होंने अपने संदेश में JMM और INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी सतर्क रहने का आह्वान किया और कहा कि, "विरोधी दलों की साजिशों को नाकाम करने के लिए हर एक कार्यकर्ता को पूरी तैयारी के साथ डटकर खड़ा होना होगा।"
गौरतलब है कि झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है, और आज दूसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव कराया जा रहा है। स्ट्रांग रूम से सायरन बजने की घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है।