बहरागोड़ा : मानस मुड़िया में विधायक समीर महंती ने किया विवाह मंडप का उद्घाटन
बहरागोड़ा प्रखंड के मानस मुड़िया गांव में विधायक समीर महंती की अनुशंसा से निर्मित विवाह मंडप का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक समीर महंती ने फीता काटकर मंडप का उद्घाटन किया और अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव से पहले वादा किया था कि मानस मुड़िया जैसे बड़े गांव में एक विवाह मंडप का निर्माण कराऊंगा, और आज यह वादा पूरा हुआ है।" ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विधायक का आभार प्रकट किया।
उद्घाटन समारोह में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रमुख सुषमा सोरेन, उप प्रमुख मुन्ना होता, अर्भेंदु दास, कुंवर चंद्र घटबारी, देवदास घटबारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के सदस्यों और ग्रामीणों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने विधायक महंती का गर्मजोशी से स्वागत किया।