Movie prime

सांसद सुखदेव भगत ने नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उन्हें दी बधाई

लोहरदगा लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन के आवास पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही कल्पना सोरेन ने भी सुखदेव भगत को लोकसभा जीतने पर बधाई दी । इसके बाद दोनों नेताओं ने झारखंड के वर्तमान राजनीति पर चर्चा की। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि CWC मीटिंग में राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि हम अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे, हमें जो जनादेश मिला है, हम उसके साथ चलेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी मेहनत से लड़ेंगे। हम पूरी तरह आश्वस्त है कि राज्य में आगामी सरकार भी हमारी ही बनेगी ।