Movie prime

झारखंड के 103 स्कूलों में नहीं एक भी छात्र, फिर भी 17 शिक्षक तैनात, बजट सत्र में शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

 

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में शिक्षा विभाग ने बताया कि राज्य में 103 ऐसे स्कूल हैं जहां कोई भी छात्र नामांकित नहीं है, लेकिन वहां 17 शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है।

विधायक राज सिन्हा ने झारखंड में प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति पर चिंता जताते हुए सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने विशेष रूप से उन 8,353 स्कूलों की ओर ध्यान आकर्षित किया, जहां केवल एक शिक्षक के भरोसे पूरी स्कूल व्यवस्था संचालित हो रही है। इस स्थिति से करीब 4.10 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर कैसे 199 स्कूलों में छात्र अनुपस्थित होने के बावजूद 398 शिक्षक पदस्थापित हैं?

शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत यू-डायस (Unified District Information System for Education) के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में 7,930 ऐसे स्कूल हैं, जहां केवल एक शिक्षक के भरोसे छात्रों की पढ़ाई चल रही है। इन स्कूलों में 3,81,455 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, 103 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां एक भी छात्र नहीं है, फिर भी 17 शिक्षक कार्यरत हैं।

राज्य सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कई प्रयासों की जानकारी दी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में 26,001 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में पहले से विज्ञापित 17,786 शिक्षकों के पदों में से 13,923 शिक्षकों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, प्लस टू हाई स्कूलों में 2,612 पीजी प्रशिक्षित शिक्षकों की भी तैनाती कर दी गई है।

सरकार का कहना है कि जिन 103 स्कूलों में इस समय कोई विद्यार्थी नहीं है, वहां आगामी शैक्षणिक सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि इन स्कूलों को फिर से सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।