सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर में कांवरियों का सैलाब, आज पहुंचेंगे ढाई लाख कांवरिये, प्रशासन सतर्क

आज सावन की दूसरी सोमवारी है और देवघर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। कतार नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुंच गई है, जो मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। रविवार रात तक ही करीब दो लाख कांवरिया लाइन में लग चुके थे। अनुमान है कि आज ढाई लाख से अधिक भक्त कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे।
सुबह की शुरुआत
देवघर मंदिर सुबह 04:02 बजे खुला और जल चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। हर-हर महादेव और बोल-बम के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। जिला प्रशासन भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उपायुक्त विशाल सागर ने रात में ही कांवरिया रूट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सतर्क कर दिया था। कतार में जलार्पण का इंतजार कर रहे भक्तों में भी उत्साह का माहौल है।

सूचना और स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से तैयार
कांवरियों की भीड़ को देखते हुए 32 सूचना सह सहायता केंद्र और 36 स्वास्थ्य केंद्र मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं। ये सभी 24 घंटे, सातों दिन अलर्ट मोड में हैं। सूचना केंद्र के कर्मी और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए क्लोज सर्किट कैमरे और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। रूट लाइन में कैमरे लगाए गए हैं और कंपोजिट कंट्रोल रूम से मेले की व्यवस्था की निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एटीएस और एनडीआरएफ की टीम भी सक्रिय है। शिवगंगा और बाबा मंदिर के अलावा नेहरू पार्क में एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे एक्टिव मोड में काम कर रही है। शिवगंगा में कोई श्रद्धालु डूबे नहीं, इसके लिए मोटरबोट से गश्ती की जा रही है। किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड भी एक्टिव मोड में काम कर रही है।