पलामू : महिलाओं के लिये खुशखबरी! एक साथ मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की दो महीने की राशि

पलामू ज़िले की महिलाओं के लिए एक सुखद समाचार सामने आया है। मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों को दो महीने की राशि एक साथ प्रदान की जाएगी। इस बार सरकार द्वारा ₹5000 की रकम सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पलामू ज़िले को 559 लाभुकों की सूची सौंपी है, जिनके खातों में जल्द ही यह राशि भेजी जाएगी। इस योजना के साथ-साथ सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को भी उनकी लंबित राशि मिलने की उम्मीद है। विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने जानकारी दी कि राशि का आवंटन हो चुका है और शुक्रवार तक सर्वजन पेंशन योजना की राशि भी भेजी जा सकती है।

तीन लाख से अधिक लाभुकों की आधार सीडिंग पूरी
पलामू ज़िले में लगभग 3 लाख 54 हजार लाभार्थी मंईयां सम्मान योजना से जुड़े हैं। विभाग ने बताया कि 29 अप्रैल से 5 मई तक विशेष शिविर लगाकर सभी लाभुकों की आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इससे पहले मार्च माह में इन्हीं लाभार्थियों को ₹7500 की राशि दी गई थी।
जनवरी में राज्य स्तर पर कुल 3 लाख 72 हजार 937 लाभुकों को योजना का लाभ मिला था। लेकिन इसके बाद से पलामू की महिलाएं और सर्वजन पेंशन योजना के लाभार्थी अपनी अगली किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो अब जल्द ही समाप्त होने वाला है।