Movie prime

Palamu: यात्री बस से भारी मात्रा में बरामद हथियार मामले का खुलासा

पलामू पुलिस ने सोमवार को छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही यात्री बस में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया था। इस दौरान पुलिस ने यात्री बस से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया और जिससे पूछताछ कर रही थी। वहीं इस मामले का आज खुलासा करते हुए पलामू एसपी रिष्मा रेमशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी मंयक डॉन सुजीत की पत्नी रिया सिन्हा ने मध्य प्रदेश इंदौर के मनवर से हथियार मंगवाया था। वह रिया सिन्हा को हथियार सप्लाई करने रांची जा रहा था। मंयक ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

रिष्मा रेमशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुजित सिन्हा एवं उसकी पत्नी रिया सिन्हा गिरोह का एक सक्रिय सदस्य भारी मात्रा में हथियार लेकर यात्री बस से डालटनगंज की तरफ जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर रेहला थाना चेक पोस्ट के पास चेकिंग आभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गढ़वा के तरफ से आने वाली बस की तलाशी ली। तभी एक यात्री बस से उतकर भागने लगा। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ा और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा बताया। बैग की तलाशी लेने पर उससे अलग-अलग बोर के 8 अवैध पिस्टल एवं गोलियां बरामद की गयी। इसके बाद मनीष कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया।