नक्सल विरोधी अभियान में पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एके-47 के साथ टीएसपीसी के तीन कमांडर गिरफ्तार
पलामू पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के तीन नक्सली कमांडरों को एके-47 और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों नक्सली पलामू, लातेहार और चतरा जिले में हुई कई गंभीर घटनाओं के आरोपित रहे हैं।
इनकी गिरफ्तारी पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। विशेष पुलिस टीम द्वारा नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके-47 राइफल, गोलियों के अलावा कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि टीएसपीसी से जुड़े इन नक्सलियों ने 2023 के अंत में चतरा में पोस्ता की खेती के विरोध में अभियान से लौट रही पुलिस पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ाते हुए विशेष अभियान शुरू किया, जिसके तहत हाल में पलामू में भी मुठभेड़ हुई थी। इसी अभियान के तहत इन तीन नक्सली कमांडरों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। पुलिस को उम्मीद है कि बरामद दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे, और सर्च अभियान में आगे और सफलता मिल सकती है।