जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए पलामू पुलिस की अनोखी पहल, एआई से बनाया जागरूकता गीत! यहां सुनें पूरा गाना

पलामू पुलिस ने तकनीक के सहारे जन सहभागिता बढ़ाने की दिशा में एक अभिनव कदम उठाया है। पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक खास जागरूकता गीत तैयार करवाया है, जिसका मकसद जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के प्रति आम लोगों को जागरूक करना है।
यह कार्यक्रम 16 अप्रैल को पलामू जिले के कई इलाकों में आयोजित होने वाला है। इसके लिए तैयार किया गया यह गीत 1 मिनट 30 सेकंड का है, जिसमें सरल भाषा में कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्ता को रेखांकित किया गया है।
लोहड़ा गांव (पड़वा थाना क्षेत्र) के निवासी प्रियांशु मिश्रा ने इस गीत को एआई तकनीक से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियों का एक विस्तृत डाटा तैयार किया, जिसके आधार पर यह गीत एआई के जरिए कंपोज किया गया।

#पलामू पुलिस द्वारा संचालित "जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" जिले में जनसहभागिता और विश्वास का प्रतीक बनता जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को उनकी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान मिल रहा है।
— Palamu Police (@policepalamau) April 10, 2025
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/A50H38hnqE
पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रियांशु का यह कार्य न सिर्फ रचनात्मक है, बल्कि इससे लोगों को सटीक और प्रभावी संदेश भी मिलेगा।
16 अप्रैल को यह जन शिकायत समाधान शिविर पलामू के चार अनुमंडलों में आयोजित किया जाएगा। सदर अनुमंडल में मेदिनीनगर टाउन थाना, बिश्रामपुर अनुमंडल में नवाबाजार, लेस्लीगंज अनुमंडल में तरहसी तथा छतरपुर अनुमंडल में छतरपुर और हुसैनाबाद थाना परिसर में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।
पलामू पुलिस की यह डिजिटल पहल आम जनता को जागरूक करने और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास मानी जा रही है।