Movie prime

पलामू : डीजल भरते वक्त करंट लगने से टैंकर चालक की मौ*त, 17 घंटे से शव प्लांट में पड़ा, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुसरूवा गांव स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट में कार्यरत मिनी डीजल टैंकर चालक राजेंद्र यादव की मौत उस वक्त हो गई, जब वे जेनरेटर में डीजल भर रहे थे और करंट की चपेट में आ गए।

घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका शव वापस प्लांट परिसर में लाया गया और तब से लेकर अब तक, यानी 17 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद, शव वहीं पड़ा है।

राजेंद्र यादव के परिजनों का कहना है कि यह हादसा काम के दौरान हुआ, इसलिए इसके लिए सीधे तौर पर प्लांट प्रबंधन जिम्मेदार है। परिजन 15 लाख रुपये मुआवजा, मृतक की पत्नी को हर महीने भरण-पोषण भत्ता और तत्काल अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा वे प्लांट मालिक को मौके पर बुलाने की भी जिद पर अड़े हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।

मौके पर पहुंचे पीपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। घटनास्थल पर लोगों का आक्रोश बरकरार है और वार्ता विफल रही है।