पलामू के रवि की बदली किस्मत: ड्रीम 11 में ₹3 करोड़ की जीत, मजदूरी छोड़ अब बनेगा बिजनेसमैन
Apr 10, 2025, 17:05 IST

पलामू जिले के एक साधारण किराना दुकानदार रवि कुमार मेहता ने किस्मत का ऐसा पासा पलटा कि रातों-रात करोड़पति बन गया। ड्रीम 11 फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप पर उसने 49-49 रुपये की दो टीम बनाकर कुल 3 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जीत ली। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और उसके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है।
रवि, जो सदर मेदिनीनगर प्रखंड के कौड़िया पंचायत स्थित तेलियाबांध गांव का निवासी है, पिछले आठ वर्षों से ड्रीम 11 पर लगातार किस्मत आजमा रहा था। 2018 से टीम बनाकर खेलने वाला रवि अब तक इस प्लेटफॉर्म पर करीब पांच लाख रुपये हार चुका था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और आखिरकार किस्मत ने उसका साथ दे ही दिया।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच बनी थी टीम
9 अप्रैल को हुए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में रवि ने हमेशा की तरह दो टीम बनाई थी। गुरुवार को उसने बताया कि उसकी दूसरी टीम सफल रही और उसने तीन करोड़ रुपये जीत लिए। रवि ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपये की रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर ली है। बाकी की राशि अगले 24 घंटे में मिलने वाली है।

किराना दुकान के पैसों से बनाता था टीम
रवि के माता-पिता ने बताया कि वह अक्सर किराने की दुकान के लिए दिए गए पैसों से ड्रीम 11 पर टीम बनाता था और पैसे हार भी जाया करता था। कई बार उसे डांट-फटकार भी लगी, मगर उसने खेलना नहीं छोड़ा। रवि अक्सर दुकान पर बैठकर ही मोबाइल में टीम बनाता था। अब उसके पिता का कहना है कि जीती गई राशि से वे जमीन खरीदेंगे और कोई अच्छा व्यापार शुरू करेंगे।
जीत का संदेश आते ही छलक पड़े आंसू
रवि ने बताया कि जैसे ही मैच खत्म हुआ, दो-तीन मिनट बाद उसके मोबाइल पर तीन करोड़ जीतने का मैसेज आया। उसने साई सुदर्शन को कप्तान और राशिद खान को उपकप्तान बनाया था, टीम में संजू सैमसन समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। यह पहली बार था जब रवि ने इतनी बड़ी रकम जीती, वरना इससे पहले वह केवल ₹200 या ₹400 ही जीत पाता था।
कभी आइडी बंद, कभी मजदूरी की मजबूरी
2022 में उसकी पहली ड्रीम 11 आइडी बंद हो गई थी, लेकिन उसने ‘जूनियर आइपीएल’ नाम से दूसरी आइडी बनाकर खेलना जारी रखा। आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण कुछ महीने पहले वह विजयवाड़ा मजदूरी करने गया था और अब फिर से जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इसी बीच ड्रीम 11 में उसकी किस्मत चमक उठी।
जीत की खबर मिलते ही वह अपनी मां के गले लगकर रो पड़ा। यह खुशी के आंसू थे। रवि ने बातचीत के दौरान बताया कि फेंटेसी गेम खेलने में जोखिम होता है, लेकिन अगर समझदारी से और लगातार कोशिश की जाए, तो सफलता जरूर मिलती है।