Movie prime

पिठोरिया सरहुल जुलूस विवाद: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने किया रांची-पतरातू रोड जाम

रांची के पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान हुए विवाद को लेकर आदिवासी समाज ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने रांची-पतरातू रोड को जाम कर दिया और दुकानों को भी बंद करा दिया। प्रदर्शनकारी मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने भी प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो पिठोरिया चौक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अब प्रदर्शनकारियों ने इस चेतावनी को अमलीजामा पहनाते हुए सड़कों पर उतरकर विरोध जताया है।