प्रधानमंत्री ने झारखंड समेत इन राज्यों को दी रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात, जानें
Updated: Aug 29, 2024, 13:36 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। केंद्र सरकार द्वारा इन रेल परियोजनाओं पर तकरीबन 6456 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा मंजूर रेल मंत्रालय की तीन रेल परियोजनाओं में दो नयी रेल लाइनें हैं, जबकि तीसरी रेल परियोजनाओं में मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शामिल है। ये रेल परियोजनाएं चार राज्यों को कवर करेंगी जिनमें झारखंड समेत छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात जिले शामिल हैं।