Movie prime

Ranchi: 10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में 95.38% और इंटर में 81.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, ऐसे देखें रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि जैक ने  10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक की परीक्षा में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए। वहीं, 63.23 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की। इसके अलावा इंटर साइंस में पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 81.45 है। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी।

ऐसे देखे रिजल्ट

छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर JAC Exam 2023 Result के विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने को कहा जाएगा। उक्त दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा। मार्कशीट को आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।