Movie prime

Ranchi: पूर्व विधायक अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मारपीट मामले में मिली जमानत

सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है। सोनाहातू सीओ के साथ मारपीट करने के आरोप में निचली अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सजा की अवधि एक साल कर दी थी। इसी मामले को लेकर अमित महतो ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
                                                         
गौरतलब है कि 28 जून 2006 को आलोक कुमार सरकारी काम से सोनाहातू स्‍थित अपने अंचल कार्यालय गये थे। इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद अमित महतो और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्‍त कर दी गयी थी।