Movie prime

Ranchi: कुड़मी आंदोलन आज से शुरु, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी, आवागमन प्रभावित

 

झारखंड में कुड़मी जाति को आदिवासी (ST) का दर्जा देने को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से बुधवार से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरु हो गया है। आंदोलन का असर दिखने लगा है। आंदोलन की शुरुआत से पहले रेलवे सतर्क है। अबतक तीन ट्रेन के परिचानल को रद्द किया गया है। वहीं बंगाल में आंदोलन हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वापस ले लिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में देखने को मिला.आंदोलनकारियों ने  पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले घाघरा हाल्ट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है। वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कुड़मी समाज के लोगों ने हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग को जाम कर देने से  रेल गाड़ियों के परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. जहां-तहां यात्री गाड़ियों को रोक दिया गया है। इसी तरह झारखंड के ही सरायकेला-खरसावां जिला स्थित नीमडीह में आंदोलनकारी स्टेशन परिसर के पास डटे हैं। यहां रेल व अनुमंडल प्रशासन से वार्ता चल रही है। मनोहरपुर व नीमडीह से सुबह नौ बजे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ था।

जो ट्रेन रहेगी रद्द
1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया - गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/ 2023 को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 13403 रांची - भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09 /2023 को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 15661 रांची - कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी

इन रास्तों पर होगा असर
झारखंड : मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो और मुरी
पश्चिम बंगाल : कुस्तौर और खेमाशुली
ओडिशा : बारीपदा और रायरंगपुर स्टेशन

गोमो स्टेशन पर आंदोलन से धनबाद से होकर चलने वाली करीब 60 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो सकता है। इनमें हावड़ा और सियालदह राजधानी के साथ कोलकाता, सियालदह, आसनसोल व अन्य स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।