Movie prime

रांची रेलवे स्टेशन पर सोशल मीडिया ठग गिरफ्तार, नाबालिग लड़कियों को फंसाकर करता था शोषण

सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को प्रेम का झांसा देकर उनके साथ गलत काम करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने अमित दास को रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पकड़ा। अमित दास, जो ओडिशा के नवरंगपुर जिले के उमरकोट थाना क्षेत्र का निवासी है, ने कई नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि अमित पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है और अब फिर से गिरफ्तार हुआ है।
बताते चलें कि अमित सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाता है, फिर अपने शौक पूरे करता है। अमित अब तक तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। ओडिशा पुलिस ने रांची के रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार सूचना दी थी कि अमित दास नाम के युवक ने एक लड़की का अपहरण कर लिया है और वह रांची रेलवे स्टेशन पर है। सूचना मिलते ही मंडल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षक दिगंजय शर्मा को ऑपरेशन को “रेल प्रहरी” से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद रांची स्टेशन पर तलाशी ली गयी और आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरफ्तार कर लिया गया।