Movie prime

Ranchi: कोटा में रांची की छात्रा ने की आत्महत्या, नीट की कर रही थी तैयारी, 8 महीने में 25वां मामला

राजस्थान के कोटा में एक नीट की तैयारी कर रही रांची के रहने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। छात्रा का नाम रिचा सिंह(16 साल ) है। बताया जा रहा है कि छात्रा रांची झारखंड के निवासी रविंद्र कुमार सिंह की बेटी थी और छात्रा पिछले कई महीनों से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं विज्ञान नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते 8 महीने में कोटा में आत्महत्या का यह 25वां मामला सामने आ चुका है। 

एक महीने से पिता से नहीं हुई बात

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में किसी छात्रा को इलाज के लिए लाया गया है। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी।  पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पता चला है कि छात्रा देर शाम से अपने रूम से बाहर नही निकली थी। मृतका की कई साथी छात्राओं ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नही आया। इसके बाद हॉस्टल संचालक को इसके बारे में जानकारी दी गई। सूचना हॉस्टल मैनेजर मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर देखा कि छात्रा पंखे से चुन्नी बांधकर फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि रिचा की करीब एक महीने से अपने पिता से बात नहीं हुई थी।