Movie prime

दिनदहाड़े डकैती से दहली रांची, फ्लावर डेकोरेशन की दुकान से 1.67 लाख की लूट, CCTV में कैद हुए लुटेरे

 
राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। यह घटना गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड पर स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान ‘फ्रेश पेटल्स’ में घटी, जहां दो हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए दुकान से 1 लाख 67 हजार रुपये लूट लिए।
दुकान के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि अचानक दो युवक दुकान में घुस आए और बिना कुछ कहे उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी कितनी बेपरवाही से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम जांच में जुट गई है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।