ठेले पर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची टॉपर, तहरीन फातमा ने 97.40% अंक हासिल कर रचा इतिहास
May 28, 2025, 12:18 IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है। रांची जिले की होनहार छात्रा तहरीन फातमा ने 97.40% अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। तहरीन की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है।
तहरीन का परिवार आर्थिक रूप से बेहद साधारण है। उनके पिता अब्दुल रहमान शहर की गलियों में एक ठेले पर कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी भी अपनी बेटियों की शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आने दी। तीन बेटियों के पिता रहमान का सपना था कि उनकी बेटियां पढ़-लिखकर समाज में एक मिसाल बनें, और तहरीन ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया।
तहरीन ने बताया कि उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। उनका मानना है कि नियमितता, अनुशासन और आत्मनिर्भर पढ़ाई ही उनकी सफलता की असली वजह रही। स्कूल के शिक्षकों और परिवार का सहयोग उन्हें लगातार मिला।

भविष्य की योजनाओं के बारे में तहरीन ने कहा कि वह इंजीनियर बनकर तकनीकी क्षेत्र में देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वह अपने ज्ञान से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
अब्दुल रहमान ने भावुक होकर कहा, “मैं जो कुछ भी कमाता हूं, वह अपनी बेटियों की पढ़ाई में लगाता हूं। तीनों बेटियां पढ़ाई में अव्वल हैं। तहरीन की सफलता ने मुझे और भी मजबूत बना दिया है।”