राँची में हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री का भंडाफोड़, दो युवक गिरफ्तार, कई हथियार व कारतूस बरामद

राँची पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को 7 जून की देर रात लगभग 1:15 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास कुछ लोग अवैध आग्नेयास्त्रों की खरीद-बिक्री के इरादे से जुटने वाले हैं।
इस इनपुट के बाद पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक (कोतवाली) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। यह टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
पकड़े गए युवक और उनकी पहचान
1. अनिल गाड़ी, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता स्व. सोमरा गाड़ी, निवासी कौंगे जयपुर, थाना कांके, जिला राँची।
2. आकाश मिर्धा, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता राजेश मिर्धा, निवासी कौंगे जयपुर, थाना कांके, जिला राँची।

बरामदगी का विवरण
- एक अमेरिकी पिस्टल (Made in USA अंकित), मैगजीन से एक मिसफायर कारतूस सहित।
- एक देशी कट्टा, लोहे और लकड़ी से निर्मित।
- चार जिंदा कारतूस (KF 7.65 अंकित)।
- दो रेडमी स्मार्टफोन।
- ₹7200 नकद।
- एक पल्सर मोटरसाइकिल (नंबर JH01ET 1693)।
पूछताछ में अहम खुलासा
गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने ये हथियार आकाश कुमार वर्मा उर्फ बालकटी (निवासी शास्त्री चौक, मधुकम) और संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस (निवासी गंगानगर, मधुकम) से खरीदे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे कांके क्षेत्र में जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं और उसी से जुड़े विवादों के लिए ये हथियार खरीदने आए थे। उनकी योजना कुल 30 गोलियों की व्यवस्था करने की थी।
प्राथमिकी और कानूनी कार्रवाई
इस मामले में सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या-298/25, दिनांक 07.06.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B)(a), 25 (1-B)(e), 25 (6), 26, और 35 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों युवकों को विधिसम्मत तरीके से जेल भेज दिया गया है।
छापामारी टीम में शामिल अधिकारी
- प्रकाश सोय (पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली)
- दुसरु बान सिंह (परि. पु.उ.), राँची
- मनोज कुमार (थाना प्रभारी, सुखदेवनगर)
- मनीष कुमार (प्रभारी, पंडरा ओपी)
- साहवीर उरांव, बबलु बेसरा, बिरेन्द्र राम, और आरक्षी मुन्ना लाल गुप्ता