स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अगले आदेश तक तमाम स्कूलों के समय में किया बदलाव
Jun 19, 2024, 13:56 IST

झारखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में राज्य में भीषण गर्मी और लू को देखते हुये स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अगले आदेश तक स्कूल के समय में बदलाव किया है। इस बाबत राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार, केजी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 तक संचालित की जायेंगी। विदित हो कि यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।