झारखंड-ओडिशा सीमा पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों द्वारा लूटा गया 2.5 टन विस्फोटक बरामद

झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने घात लगाकर लूटे गए 2.5 टन विस्फोटकों को बरामद कर लिया है। यह विस्फोटक नक्सलियों ने हाल ही में लूटे थे और उन्हें सारंडा के जंगलों तक पहुंचाने की योजना थी।
ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र के रेलाहातु यांको इलाके से 27 मई को नक्सलियों ने करीब 200 पैकेट यानी लगभग 5 टन विस्फोटक सामग्री लूट ली थी। इस घटना के बाद झारखंड और ओडिशा की पुलिस ने मिलकर सुंदरगढ़ और सारंडा के जंगलों में एक सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
कोइडा जंगल से मिला विस्फोटक का जखीरा
सुरक्षा बलों ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कोइडा जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाते हुए जमीन के नीचे छुपाकर रखे गए 2.5 टन विस्फोटक का बड़ा भंडार खोज निकाला। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसओजी के साथ-साथ झारखंड जगुआर और ओडिशा पुलिस के जवान भी शामिल थे।

मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग से मिली सफलता
ओडिशा पुलिस के मुताबिक, सटीक इनपुट मिलने के बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुरक्षाबलों ने घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में घंटों तलाशी ली, जिसमें मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों की मदद से विस्फोटकों को खोजा गया।
नक्सलियों की योजना नाकाम
नक्सली इन विस्फोटकों को झारखंड के सारंडा जंगल में पहुंचाना चाहते थे, जहां उनकी गतिविधियां सीमित क्षेत्र तक सिमट चुकी हैं। लेकिन सुरक्षा बलों की सक्रियता और सघन ऑपरेशन के चलते वे अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाए। फिलहाल, अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों को आगे और भी सफलता मिलने की संभावना है।