नेतरहाट विद्यालय में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई, तीन शिक्षक निलंबित, ये है वजह

झारखंड के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच विद्यालय प्रबंधन ने बड़ा कदम उठाया है। अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इस निर्णय की पुष्टि विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने की है। निलंबित शिक्षकों में राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का और रवि प्रकाश का नाम शामिल है। इन पर विद्यालय के प्रोटोकॉल की अनदेखी करने और न्यायालय में लंबित मामलों को सोशल मीडिया पर फैलाने का आरोप है।
क्या हैं आरोप
सभापति संतोष उरांव के अनुसार, एक शिक्षक ने बिना पूर्व अनुमति राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्री से सीधे संपर्क किया, जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा दो अन्य शिक्षकों ने कोर्ट में विचाराधीन एक संवेदनशील मामले पर सोशल मीडिया में टिप्पणी कर दी, जिससे विद्यालय की छवि प्रभावित हुई। दरअसल न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े मामलों पर सोशल मीडिया में चर्चा करना पूरी तरह अनुचित माना गया। राकेश कुमार और अतुल रंजन ने ऐसे ही एक मामले में सार्वजनिक टिप्पणी की थी, जिस कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

पुराने विवाद भी बने कारण
ज्ञात हो कि विद्यालय में पिछले कुछ समय से शिक्षकों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी। कुछ माह पहले रिश्वतखोरी के एक मामले में एसीबी ने एक प्रशासी अधिकारी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद स्कूल का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। इस संबंध में कई बड़े अधिकारियों को ईमेल भेजे गए और मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया, जिस पर निलंबित शिक्षकों ने टिप्पणी की थी। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि संस्थान की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।