Movie prime

ACB कोर्ट में पेश हुए निलंबित IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह, 9 जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 

झारखंड में चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की विशेष अदालत में मंगलवार, 3 जून को आरोपी अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 9 जून तक के लिए बढ़ा दिया। पेश किए गए आरोपियों में सस्पेंड किए गए वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के पूर्व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार, सुधीर दास और अन्य शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि ACB ने 21 मई को विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गंभीर आरोपों के चलते राज्य सरकार ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में दोनों अधिकारी न्यायिक हिरासत में हैं।