विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सभी आवश्यक संसाधन करायेगी उपलब्ध सरकार : हेमंत सोरेन

रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज परिसर में 520 बेड वाले नए बहुमंजिला छात्रावास की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने छात्रों को बेहतर भविष्य का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार छात्रों की हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी कल्याणकारी छात्रावासों के जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य कर रही है। करमटोली परिसर में बनने वाला नया बहुमंजिला छात्रावास इसी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “जिस दिन यह भवन सुविधाओं से लैस होकर तैयार होगा और इसमें राज्य के दूरदराज़ इलाकों से आने वाले गरीब आदिवासी बच्चे प्रवेश करेंगे, उस दिन हमारा सपना सच हो जाएगा।”

छात्रों की चिंता सरकार की ज़िम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को निश्चिंत होकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को अब घर से राशन लाने की आवश्यकता नहीं होगी। तीन समय का पौष्टिक भोजन, चौकीदार और रसोईया की व्यवस्था सरकार करेगी। साथ ही, पढ़ाई से जुड़ी हर ज़रूरी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे पेशेवर कोर्सों तक हर मोर्चे पर मदद कर रही है। इसके तहत ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ के जरिए बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपए तक का सुलभ ऋण दिया जा रहा है ताकि आर्थिक तंगी छात्रों की राह में रोड़ा न बने।
शिक्षा व्यवस्था में आ रहा नया बदलाव
हेमन्त सोरेन ने बताया कि राज्य सरकार सरकारी स्कूल और कॉलेजों की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने में लगातार काम कर रही है। सरकारी संस्थान अब निजी स्कूलों की बराबरी कर रहे हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर यह सिद्ध कर दिया है। भविष्य में ऐसे और संस्थान खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य के हर जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर भव्य पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे, जिनमें विविध विषयों की किताबें और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है।
इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सचिव कृपानंद झा, अरवा राजकमल और आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा भी मौजूद थे।