Movie prime

अब भी झारखंड में पावर कट से राहत नहीं, कई इलाको में लोड शेडिंग कर की जा रही बिजली आपूर्ति

राॅंची। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर दो शुक्रवार को चालू हो गई है। इसके बाद भी पावर कट से राहत नहीं मिली है। तेनुघाट से 155 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था। शुक्रवार को भी 300 से 400 मेगावाट तक बिजली की कटौती जारी थी। जिसका खासा असर ग्रामीण इलाकों में देखा गया। राजधानी राॅंची में कुछ जगहों पर ब्रेकडाउन की वजह से भी बिजली कटी रही। वहीं शहरी क्षेत्र में शाम के समय दो से तीन घंटे तक लोड शेडिंग की गयी। जबकि लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा. गढ़वा, लातेहार, पलामू, चतरा, खूॅंटी, सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर, चाईबासा समेत संताल-परगना के इलाको में लगातार लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है।