Movie prime

अमन साव गिरोह के तीन गुर्गे गिरफ्तार, आम लोगों में खौफ खत्म करने के पुलिस ने लिए मेन रेड में कराया परेड

 

रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात अमन साव गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों को जेल भेजने से पहले मेन रोड में परेड कराया गया, जिससे आम जनता के मन से उनका डर खत्म किया जा सके।

तीन जिलों से पकड़े गए अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी शामिल हैं। अजय सिंह सिकिदरी के सोसो नवागढ़ का निवासी है, जबकि समीर बागची रातू के कमड़े इलाके से और वसीम अंसारी मांडर के कनभीठा का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, दो कट्टा, चार गोलियां और एक बाइक जब्त की है। इस संबंध में डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन सिंह ने जानकारी दी।

अजय सिंह पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अजय सिंह पर सबसे ज्यादा 14 मामले दर्ज हैं, जबकि कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी पर चार-चार केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, कल्लू बंगाली ने रातू के पिर्रा इलाके में अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इनका कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है।