Movie prime

सिरमटोली फ्लाईओवर से सफर अब हुआ आसान, आधे घंटे की दूरी महज़ 5 मिनट में होगी पूरी

झारखंड की राजधानी रांची में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरमटोली फ्लाईओवर का विधिवत उद्घाटन किया। यह फ्लाईओवर राज्य में इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अनूठी उपलब्धि है, जिसमें आधुनिकतम तकनीकों का समावेश किया गया है।

इस परियोजना के अंतर्गत रेलवे ट्रैक के ऊपर 132 मीटर लंबा एक्सट्राडोज्ड केबल-स्टे ब्रिज और हरमू नदी पर 94 मीटर लंबा एक और एक्सट्राडोज्ड ब्रिज बनाया गया है। इस ढांचे को मजबूती देने के लिए 42 मीटर ऊँचे चार-चार पायलन खड़े किए गए हैं। पूरा एलिवेटेड कॉरिडोर, जिसमें रेल ओवर ब्रिज (ROB) भी शामिल है, कुल 2.34 किलोमीटर लंबा है।

तकनीकी रूप से यह फ्लाईओवर झारखंड में कई मामलों में पहला है। इसमें *मोनो-पाइल फाउंडेशन*, *प्रीकास्ट पियर कैप* और *प्रीकास्ट गर्डर* जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग हुआ है, जिससे निर्माण कार्य तेज़ हुआ है और ढांचा अधिक मजबूत बना है। इसके साथ ही, यह संरचना यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देती है।

इस फ्लाईओवर के शुरू होने से सिरमटोली चौक से मेकॉन चौक तक की यात्रा, जो पहले करीब आधा घंटा लेती थी, अब महज 5 से 7 मिनट में पूरी हो सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शहर में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या में भी राहत मिलेगी।