पलामू में दो युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार, बड़ी साजिश की आशंका

पलामू जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ धर-दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मामला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को भकासी गांव निवासी सुनील कुमार के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुनील कुमार के घर छापेमारी की। पुलिस को देखकर सुनील भागने लगा, लेकिन उसे पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली मिली।
पूछताछ के दौरान सुनील ने खुलासा किया कि उसके एक मित्र के पास भी अवैध हथियार हैं। इसके आधार पर पुलिस ने चनैगिर गांव में छापेमारी की और करण कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया। करण के पास से भी एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और हथियार की सप्लाई देने वाले शख्स की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, छतरपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो डालने के आरोप में एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है।