Movie prime

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

झारखंड सरकार के उत्पाद, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आनन-फानन में रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जरूरी जांचें की। हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं.

मंत्री की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही राज्य के कई नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और खिजरी के विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप पारस अस्पताल पहुंचे और मंत्री योगेंद्र प्रसाद का हालचाल लिया। सभी नेताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।