Movie prime

चतरा में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बवाल

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रामपुर गांव के देवी मंडप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दिनेश यादव (25) की मौत हो गई, जो कारूडीह निवासी इंदर यादव का बेटा था। हादसे में एक अन्य युवक, पप्पू यादव, गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रतापपुर थाना परिसर में तोड़फोड़ कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया और थाने की फाइलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश करते हुए मामला दर्ज किया है। इसमें 35 नामजद और 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

बताते चलें कि घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक की पहचान गोमे गांव निवासी मुकेश सिंह के रूप में हुई है। जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने थानेदार कासिम अंसारी और उनकी टीम का जमकर विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को तोड़ दिया।

इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा थाने तक पहुंचा, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए दिनेश यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा। वहीं, घायल पप्पू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि हादसे के बाद प्रशासन ने समय पर कदम नहीं उठाया। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।