Movie prime

मानगो : युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

मानगो थाना क्षेत्र के डिमना चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे शिवम कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। घायल अवस्था में शिवम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और उन्होंने न केवल हमला किया बल्कि लूटपाट की कोशिश भी की।

घटना की सूचना एमजीएम थाना को दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्थानीय युवकों के बीच आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक लिखित शिकायत नहीं सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल युवक उसी बस्ती के हैं जहां पीड़ित रहता है।