Movie prime

SSB श्रीनगर में 26वां उपनिरीक्षक प्रशिक्षण बैच सम्पन्न, राष्ट्र सेवा को तैयार 46 सब-इंस्पेक्टर

सशस्त्र सीमा बल के केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर गढ़वाल में 16 जून को 26वें उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) बैच का दीक्षांत समारोह गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर 46 नव प्रशिक्षित अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूर्ण कर देश सेवा की शपथ ली।

प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों का यह दल विभिन्न राज्यों से आया है—उत्तर प्रदेश से 13, हरियाणा से 10, राजस्थान से 8, उत्तराखंड से 4, बिहार से 4, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश से 2-2 और मणिपुर, पंजाब व जम्मू-कश्मीर से 1-1 प्रशिक्षु शामिल रहे। इनमें 40 स्नातक और 6 स्नातकोत्तर डिग्री धारक शामिल हैं।

शपथ और सम्मान का दिन
दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षण अधिकारी डिप्टी कमांडेंट अरुण ब्याला ने प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय संविधान के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद (आईपीएस), ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें देश की सीमाओं की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने का संदेश दिया।

प्रशिक्षण के विविध आयाम
मुख्य अतिथि ने जानकारी दी कि इस कोर्स में 42 विषयों को शामिल किया गया था, जिनमें योग, तैराकी, घुड़सवारी, मोटर ड्राइविंग, आत्मरक्षा, ड्रिल, हथियार संचालन, निशानेबाजी, मैप रीडिंग, आपदा और सीमा प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, कानूनी शिक्षा और प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण कौशल का समावेश रहा।

उन्होंने भरोसा जताया कि सभी प्रशिक्षु "राष्ट्र सुरक्षाय कृत संकल्पोस्ति" की भावना को अपनाकर सेवा, समर्पण और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विशेष सम्मान
समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए:

  • सुनील सिंह सामंत (उत्तराखंड): ओवरऑल बेस्ट उपनिरीक्षक, श्रेष्ठ फायरर, आंतरिक प्रशिक्षण व सर्वोत्तम ड्रिल एवं टर्नआउट के लिए चार पुरस्कार।
  • ललित (हरियाणा): बाह्य प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित।
  • भानु प्रताप सिंह (राजस्थान): खेल एवं शारीरिक दक्षता में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित।
  • सैल्यू नेली (मणिपुर): 16 किमी दौड़ व बाधा पार अभ्यास में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दो पुरस्कार।
  • पंकज जोशी (उत्तराखंड): खेल प्रदर्शन में सर्वोत्तम प्रशिक्षु के रूप में सम्मान प्राप्त।

समारोह के अंत में महानिदेशक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी सहित समस्त प्रशिक्षक दल और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।