Movie prime

जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग समेत इन इलाको में चलाया जाएगा बुलडोजर

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चले बुलडोजर खामोश हो गए हों, पर कुछ और इलाके चिन्हित कर लिए गए हैं जहां पर बुलडोजर चल सकती है. जी हां  SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान ने बताया है कि शाहीन बाग, ओखला समेत कई इलाकों की पहचान कर ली गई है जहां सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा. 

यूपी में बुलडोजर के बाद अब डायनामाइट की एंट्री, विस्फोटक से उड़ाया जाएगा  अपराधियों का घर - Dynamite entry after bulldozer UP criminals house blown  up explosives ntc - AajTak

आपको बता दे कि SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान ने एक चैनेल से बात करते हुए कहा कि, शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है. हम दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि, हमने सर्वे किया था. अब रिपोर्ट आ गई है. जितना और जहां अतिक्रमण है अब उस पर वैसे ही कार्रवाई की जाएगी. 

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/Good-news-related-to-vaccination-soon-6-12-year-old-childre/cid7251355.htm