Movie prime

वैक्सीनेशन से जुड़ी अच्छी खबर, जल्द ही 6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

 

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. अब 6-12 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन  की डोज दी जाएगी. जी हां ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी. सूत्रों के अनुसार भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की डोज बच्चों को दी जाएगी. इससे पहले मार्च के महीने में 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया गया था. 

Covaxin for children between 2-18: Corona Vaccine For Children: Covid 19  Vaccine Covaxin For Kids Approved By DGCI For 2 To 18 Year Old Children Two  Doses - बच्चों की वैक्सीन पर

आपको बता दें कोरोना वायरस के पिछले लहर में बच्चों पर ज्यादा गहरा असर नहीं पड़ा था लेकिन इस नए वेरिएंट XE की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि को स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ातरी हो सकती है. हल्थ एक्सपर्ट की माने तो पिछले तीन हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी नजर आई है. वहीं अब वैक्सीन मंजूरी के बाद सरकार जल्द ही एक गाइडलाइंस जारी कर सकती है जिसमें बताया जाएगा कि देश में कब और कैसे ये वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/Sakshi-troubled-by-power-crisis-tweeted-and-asked-Why-is/cid7250851.htm