Movie prime

प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होने का रास्ता धीरे- धीरे हो रहा साफ

 

प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कई सवाल उठ रहे है. लेकिन प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होने का रास्ता धीरे- धीरे हो रहा साफ हो रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उनकी जमकर तारीफ की है. जी हां सीएम गहलोत ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि प्रशांत किशोर देश में ब्रांड बन गए है. 2014 में वह नरेंद्र मोदी के साथ थे, फिर नीतीश कुमार के साथ और फिर पंजाब में कांग्रेस और कई अन्य नेताओं के साथ रहे. उन्हें काफी अनुभव है. उसका इस्तेमाल विपक्ष को एकजुट करने में किया जा सकता है.Kamaal hai': Rajasthan CM Ashok Gehlot embarrassed after teachers say 'yes'  they pay bribes for transfers - Watch | Jaipur News | Zee News

आपको बता दे कि राजस्थान सीएम गहलोत की ओर से प्रशांत किशोर के समर्थन में दिए गए बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी में शामिल कर सकती है. प्रशांत किशोर के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चर्चा तभी से तेज है, जब से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. वैसे बता दे सोनिया गांधी समेत कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के साथ प्रशांत किशोर की पिछले चार दिनों में तीन बार लंबी बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों की माने तो इस दौरान प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर प्रेजेंटेशन दिया है. 

Read more at: https://newshaat.com/crime/Woman-used-to-blow-away-things-in-the-blink-of-an-eye-arres/cid7195477.htm